मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमख संवाददाता आरबीबीएम कॉलेज में सोमवार को एलपीजी के सुरक्षित उपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर करतार सिंह ने छात्राओं को गैस के सही उपयोग, सही पोजीशन, वजन, एक्सपायरी डेट, सेफ्टी वॉल्व, रेगुलेटर आदि के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य प्रो ममता रानी ने कहा कि सभी लड़कियां रसोई में गैस चूल्हे का उपयोग करती हैं। ऐसे में उचित जानकारी होने से हादसा टाला जा सकता है। बीपीसीआईएल की ओर से राजेश कुमार ने आग लगने पर काबू पाने का तरीका बताया। अंत में छात्राओं से क्विज के तहत सवाल पूछे गए और उन्हें सेफ्टी पाइप व लाइटर पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...