गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर। डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, दयानंद इकाई एवं रोवर्स और रेंजर्स की ओर से मिशन शक्ति के तहत बक्शीपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. शैल पांडे और कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा गुप्ता एवं डॉ. संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार एवं हर्ष कुमार ने छात्राओं को बताया कि इमरजेंसी होने पर 1930, 112, 1090 पर सूचन दें। सुकन्या समृद्धि योजना, लखपति दीदी योजना, वन स्टॉप सेंटर इत्यादि के बारे में चर्चा की। इस मौके पर वैष्णवी, पूर्णिमा, डॉ. रक्षा गुप्ता, डॉ. उमरा जमाल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...