आगरा, नवम्बर 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बीडीएम कन्या महाविद्यालय बाग कॉलोनी फतेहाबाद में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वलंबन सुरक्षा एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के बारे में भी बताया। एसडीएम स्वाति शर्मा, तहसीलदार बबलेश कुमार ने भी जानकारी दी। न्यायिक अधिकारी कृष्ण मोहन पांडेय, एसीपी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य रुचि अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...