गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। फायर स्टेशन अमेठी में अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान चलाकर इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के जीएनएम पाठ्यक्रम की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी गई। सीएफओ उमेश गौतम के नेतृत्व में अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद की टीम ने छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों का संचालन, फायर ट्रेंगल, आग एवं धुएं से सुरक्षित बचाव, होज़ रील के प्रयोग, होज व ब्रांच पाइप का प्रयोग, पाइप फैलाने एवं लपेटने, आग के प्रसार को रोकने, फायर पम्पों के प्रकार एवं उनकी जानकारी, ब्रांच पाइपों के प्रकार, मैनुवल कॉल प्वाइंट के प्रयोग तथा फसलों की आग को नियंत्रित करने की जानकारी दी। फायर बुलेट की सहायता से आग बुझाने का भी अभ्यास कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...