प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वर्ण जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में 'गुलिस्तान-ए-हमीदिया एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन' की ओर से पूर्व छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज की पूर्व छात्रा एवं इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ की सह-संस्थापक अजरा वसीम रहीं। उन्होंने छात्राओं को सच्चाई, ईमानदारी और समय के सदुपयोग का संदेश दिया तथा कॉलेज विकास के लिए दो लाख रुपये का योगदान दिया। अध्यक्षता प्रबंधक तजीन एहसानुल्ला ने की। समारोह में पहले बैच (1977) की छात्राओं और स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जरीना बेगम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...