कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। जुहारीदेवी पीजी कॉलेज में खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज समिति की ओर से मंगलवार को महिलाओं और बालिकाओं के लिए आवरण परिसज्जा एवं ड्रेस डिजाइनिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में फैशन डिजाइनिंग के गुर सिखाए गए। इससे महिलाओं को वर्तमान समय के फैशन की जानकारी मिल सके और वे इसी तरह के कपड़े डिजाइन कर सके। साथ ही महिलाओं को कई तरह के ब्लाउज, सलवार सूट विभिन्न डिजाइन के कुर्ते और डिजाइनर लहंगों के बारे में भी प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अपर्णा शुक्ला ने किया। कार्यशाला में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रंजू कुशवाहा, डॉ. ऋचा सक्सेना, डॉ. रूचि कटियार, समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता मिश्रा, डॉ. प्रीति यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...