पौड़ी, नवम्बर 24 -- राजकीय इंटर कालेज श्रीकोटखाल में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में राष्ट्रीय समन्वयक अंकुर श्रीवास्तव ने छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मार्शल आर्ट, कराटे आदि की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीकियों का अभ्यास करवाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डा. विजेन्द्र सिंह, जिला प्रशिक्षक कराटे विजय सिंह, अंकित पाठक, स्कूल के प्रधानाचार्य संजय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...