शामली, मई 25 -- शामली। शनिवार को शहर के बीएसएम स्कूल में कथक नृत्य कार्यशाला के छठे दिन सभी प्रतिभागियों को अब तक सिखाई गई सभी कथक नृत्य विधाओं का समग्र पुनरावलोकन कराया गया। विद्यालय में गत एक सप्ताह से चल रही कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह रविवार को होगा। कार्यशाला में छात्रों ने पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक की विभिन्न विधाओं का अभ्यास कर नृत्य कौशल को निखारा है। प्रशिक्षकों ने छात्रों को एक बार फिर से ताल, लय, भाव और मुद्राओं की बारीकियों से परिचित कराया तथा उन्हें समापन दिवस के लिए कुछ विशेष और आकर्षक प्रस्तुतियों की तैयारी भी करवाई। इस तैयारी के दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला। हर प्रस्तुति को परिश्रम और समर्पण के साथ तैयार किया गया ताकि समापन दिवस एक यादगार आयोजन बन सके। छठे दिन का सत्...