मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत छात्राओं को एक चलचित्र दिखाया गया। इसमें छात्राओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने कहा कि दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण तंबाकू सेवन है। तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग संबंधी समस्या उत्पन्न हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. सविता अग्रवाल एवं शिवानी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मारिया, सारा, मुस्कान, निहा, बसीरत, असना, रूही, खुशनुमा, सिदरा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...