गोंडा, दिसम्बर 23 -- नवाबगंज, संवाददाता। महिला सुरक्षा और आपात सेवाओं के प्रति जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के मसूबे के तहत मंगलवार के मध्यान्ह कस्बे के नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में पुलिस विभाग के द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को डायल 112 की उपयोगिता, त्वरित सहायता प्रणाली और मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत लखनऊ से आई टीम ने छात्राओं को बताया कि डायल 112 केवल एक नंबर नहीं, बल्कि संकट के समय सुरक्षा का मजबूत सहारा है। टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक फिदा हुसैन ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करते ही संबंधित थाना, पीआरवी वाहन, एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड को तुरंत अलर्ट किया जाता है ताकि पीड़ित को कम से कम समय में मदद मिल सके। डिजिटल वैन के माध्यम से वीडियो प्रदर्शन कर छात्राओं ...