धनबाद, अगस्त 2 -- झरिया। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से आयोजित कौशल विकास सप्ताह के तहत शुक्रवार को झरिया महिला इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय रचनात्मक कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं को कपड़ों पर पारंपरिक टाई एंड डाई डिज़ाइनिंग की कला सिखाई गई। पिडिलाइट कंपनी की प्रशिक्षिका भूमि अग्रवाल ने छात्राओं को विभिन्न तकनीकों और रंग संयोजनों के माध्यम से फैब्रिक डिजाइनिंग की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजिका भुसानिया ने बताया कि कौशल विकास सप्ताह के माध्यम से मंच छात्राओं को आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में प्रेरित कर रहा है। मंच के झरिया शाखाध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि छात्राओं को व्यावहारिक कौशल से जोड़ना भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...