गिरडीह, जुलाई 14 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया टेन प्लस टू की छात्राओं को परिसर से बाहर जाता देख सरिया बीडीओ एलएन तिवारी स्कूल के प्रिंसिपल समेत शिक्षकों पर शनिवार को जमकर भड़के। उन्होंने शिक्षकों को भी कारवाई की चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार स्वच्छ मिशन योजना को फलीभूत करने के मकसद से बीडीओ शनिवार को स्कूल अचानक से पहुंच गए। इसी बीच स्कूल परिसर से कुछ छात्राएं बाहर जा रही थी। जब उनसे बीडीओ ने जाने का कारण पूछा तो छात्राओं ने कहा कि हमलोगों के साइंस की पढ़ाई हो चुकी हम यहां क्या करेंगे। इसके बाद बीडीओ तुरंत प्रिंसिपल के चैंबर पहुंचे। इसके बाद शिक्षक सदन में सभी शिक्षकों की बैठक बुलाई व जमकर क्लास ली। कहा कि छात्राएं समय से पहले क्यों जा रही थी। अतरिक्त समय में आपलोग इन्हें जीके, कम्पूयटर,लाईब्रेरी भेजे। इतनी सरकारी राशि सरकार इन्हीं के लिए लगा...