बिलासपुर, मई 27 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक व प्राचार्य हिमांशु मोंगा निलंबित कर दिया है। सरकार ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई यौन शोषण मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद की। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस कार्रवाई के बारे में मंगलवार को जानकारी दी। 51 वर्षीय मोंगा पर अपनी एक छात्रा को जबरन कॉल व मैसेज करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। धर्माणी ने बताया कि मोंगा पर लगे आरोपों की जांच के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए, सरकार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी। धर्माणी ने बताया कि उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तकनीकी शिक्षा ...