लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- लखीमपुर। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने को प्रशिक्षण दिया गया। इनरव्हील, नवदिशा ने विश्व यूथ स्किल डे पर आयोजन किया। इसमें उपयोगी सामग्री का रिपेयर करने की कला सिखाई गयी। शहर के जीजीआईसी कालेज में छात्राओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्राओ को बैग में चेन, बटन, काज और हुक लगाना सिखाया गया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों कनक, नीतू, सारिका और रीना ने छात्राओं को सिलाई से संबंधित उपयोगी कौशल का प्रशिक्षण दिया। साथ ही क्लब अध्यक्ष दीपाली गुप्ता ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सैनिटरी पैड वितरित किए। पर्यावरण सुरक्षा को कालेज की सभी शिक्षिकाओं को कपड़े के कैरी बैग दिये। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दीपाली गुप्ता, नीतू अग्रवाल, मंजू बरनवाल, कनक बरनवाल, सारिका गुप्ता, श्वेता राय प्रिया जाय...