कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पडरौना। मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन बनाने के लिये नेबुआ नौरंगिया स्थित शत्रुधनजीत नरेन्द्र प्रताप गन्ना कृषक इण्टर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हब फार इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन टीम के डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर नलिन सिंह द्वारा घरेलू हिंसा व दहेज उन्मूलन विषय पर चर्चा करते हुए इसके दुष्प्रभाव प्रभाव के बारे में बताया गया। इसके अलावा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं जेण्डर स्पेशलिस्ट बन्दना कुशवाहा ने प्रदेश में संचालित सभी हेल्पलाईन नम्बर जैसे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वन स्टाप सेन्टर 181, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, 112, 108, 102 के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उपयोगिता के बारे में...