मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र के औड़न्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क की स्थापना व गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गीता देवी ने छात्राओं को गुड टच बैड टच के विषय में बताया। वहीं उन्होंने अपराध से बचने को बच्चों को सुरक्षित रहने के तरीके भी बताए। कहा कि गलत व्यवहार होने पर छात्राएं अपने माता-पिता को बताएं। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि जो बच्चे बचपन से अपने कार्य खुद करना सीखते हैं, वह बड़े होकर ज्यादा आत्मनिर्भर होते हैं। ऐसे बच्चे खुद ही अपनी प्रॉब्लम्स का हल ढूंढ लेते हैं। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना से छात्राओं व महिलाओं की समस्या दूर होगी। शिक्षित होने के ...