बदायूं, जनवरी 31 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शेखूपुर में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि छात्र-छात्राओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिये। सचिव ने गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी बालिकाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बेटियां एक घर को ही नहीं, ब्लकि दो-दो घरों को रोशन करती हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए निःशुल्क विधिक सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोक्सो एक्ट नये तीन कानून, डीबी एक्ट के ...