कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत बुधवार को करारी कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। छात्राओं, महिलाओं को गुड व बैड टच के साथ अधिकारों की भी जानकारी दी गई। करारी थाने की मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक कंचन पठारिया ने छात्राओं-महिलाओं को बताया कि फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। फेक आईडी से अश्लील मैसेज, फोटो वायरल करने के साथ ही ऑनलाइन हैकिंग जैसे अपराध हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की जरूरत है। फेसबुक व वाट्सएप पर अंजान नंबर से आने वाले फ्रेंड रिक्वेस्ट व मैसेज से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि कहीं फंस गया है तो बिना कुछ सोचे डायल 112 पर कॉल करें और अपनी समस्या बताएं। कुछ ही देर में पुलिस पहुंचेगी और आपकी मदद करेगी। यह भी बताया कि किसी छा...