मैनपुरी, सितम्बर 22 -- कु. आरसी महिला महाविद्यालय में एनएसएस की संयुक्त इकाई द्वारा क्षय रोग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल से क्षय रोग विशेषज्ञ डा. वाईपी सिंह ने छात्राओं को क्षय रोग (टीबी) के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि टीबी का समय पर निदान और नियमित दवा सेवन से यह रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। डा. सिंह ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे वालंटियर के रूप में क्षय रोग उन्मूलन की मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाएं। प्राचार्या डा. शेफाली यादव ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन केवल चिकित्सकीय प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए समाज में व्यापक जागरूकता जरूरी है। छात्र-छात्राएं इस संदेश को घर-घर पहुंचाकर टीबी मुक्त भारत अभियान में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनामिका सिंह व ज...