मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कुं. आरसी महिला महाविद्यालय में एनएसएस की संयुक्त इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाना रहा। छात्राओं को कोहरे में वाहन चलाते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई। इसमें वाहन की गति नियंत्रित रखने, फॉग लाइट के सही प्रयोग, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचने पर विशेष जोर दिया गया। छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। प्राचार्या प्रो. शेफाली यादव ने कहा कि सर्दी के मौसम ...