मेरठ, नवम्बर 11 -- मुंडाली। गढ़ रोड मुरलीपुर गांव एसएसवी इंटर कालिज में सोमवार को वीराना फाउंडेशन की ओर से मिशन शक्ति 5.0 नारी सशक्तिकरण के तहत भविष्य में कैंसर मुक्त करने हेतु टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस दौरान कालिज की 09 से 14 वर्ष की आयु के बीच 70 छात्राओं को गुप्तांग, बच्चे दानी, व छाती सहित अन्य प्रकार के कैंसर से मुक्त रखने के लिए टीकाकरण किया गया। एक टीकाकरण की कीमत करीब चार सौ रुपए होती है मगर फाउंडेशन संस्थापक धीरेन्द्र सिंह की ओर से सभी छात्राओं को मुफ्त में टीके लगाए गए। कैंप में अनुभवी चिकित्सक जगनजीत कौर और उनकी 20 सदस्य टीम ने टीकाकरण किया। कालिज के प्रधानाचार्य डा सुखपाल सिंह तोमर ने बताया टीकाकरण कैंप मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल की अनुमति से लगाया गया। कैंप को सफल बनाने में भावनपुर क्राइम इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों का भ...