नैनीताल, दिसम्बर 12 -- नैनीताल। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में आईआईटी गुवाहाटी के द्वितीय वर्ष के छात्र कुशाग्र ने कॅरियर काउंसिलिंग सत्र लिया। साथ ही वे बिशप शॉ, बिड़ला विद्या मंदिर, एमएल साह समेत कई विद्यालयों में भी काउंसिलिंग कर चुके हैं। सत्र के दौरान उन्होंने जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड, जोसा काउंसिलिंग और कोडिंग से संबंधित जानकारी दी। छात्रों ने प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने उत्तर दिया। प्रधानाचार्य जयश्री ने कुशाग्र को भविष्य में पुनः विद्यालय आने का आमंत्रण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...