कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। हर सहाय पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-पांच के तहत आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया। 50 छात्राओं ने कुबूदो मार्शल आर्ट की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिहान शोभित पांडे और उनकी टीम ने छात्राओं को शिफ्टिंग टेक्निक, नी अटैक, किक और पंच तकनीक का व्यावहारिक ज्ञान दिया। मिशन शक्ति प्रभारी स्नेहा कुमारी विश्वकर्मा ने संचालन किया। प्राचार्य डॉ. अमर श्रीवास्तव ने कार्यशाला को छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। डॉ. कमलेश यादव, डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह और डॉ. सुनील मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...