वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में शासन के निर्देश पर सोमवार को ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर 21 मई से 20 जून तक सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक चलेगा। इस दौरान छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विभिन्न कौशल आधारित रोजगारपरक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश थे। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक हरीश अग्रवाल ने किया। विद्यालय के अध्यक्ष कुमार विजय आनंद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार जैन, उप प्रबंधक प्रदीप कुमार अग्रवाल सहित मोहन कृष्ण अग्रवाल, विष्णु कुमार जैन, मुकुंद लाल बुक सेलर सहित गणमान्य जन उपस्थित थे। प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका तिवारी ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं को इस एक महीने में कला-क्राफ्ट, मेहंदी, सिलाई...