लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ गोसाईगंज में पंख करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये विशेषज्ञों ने छात्राओं को करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी। आईटीआई अलीगंज से स्किल रथ भी आया। जिससे छात्राओं को एआई एवं ड्रोन तकनीकी के बारे में प्रदर्शन द्वारा जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि आज के तकनीकी युग में प्राप्त ज्ञान का पूरा उपयोग करके वे अपने प्रयासों और इच्छा शक्ति से सब कुछ हासिल कर सकती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की पुरा छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उनकी विशिष्ट उपलब्धि में सहयोग देने के लिए सम्मानित भी किया गया। कैरियर काउंसलर अंजली ने छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ...