रुडकी, फरवरी 15 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में शनिवार को इनर व्हील क्लब की ओर से हार्ट बेस्ट ऑफ हिम्युनिटी को लेकर आयोजित एक व्याख्यान में छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। व्याख्यान में मुख्य अतिथि नैनीताल एवं एक्स जज फैमिली कोर्ट से एडवोकेट नीतू सिंह ने छात्राओं को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस ऐक्ट, सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ वीमेन ऐक्ट वर्कप्लेस, हिंदू मैरिज ऐक्ट 1955 और लीगल राइट्स के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि छात्राओं को अपने लीगल राइट्स के बारे में जानना एवं उनके प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने एडवोकेट नीतू सिंह, इनर व्हील क्लब की सेक्रेटरी डॉ. रामा भार्गव और क्लब की सदस्य संगीता और चंचल को गुलद...