सीतापुर, सितम्बर 26 -- तंबौर। ब्लॉक बेहटा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा और स्वावलंबन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तंबौर थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार राय मौजूद रहे। महिला आरक्षी अनुपम और पूजा राय ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्राओं को साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा की जानकारी दी गई। उन्हें स्वावलंबन के महत्व से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की गई। छात्राओं को आश्वासन दिया कि समस्या की स्थिति में पुलिस और प्रशासन उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...