बदायूं, अक्टूबर 9 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल एवं इस्लामियां इंटर कालेज में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा, स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। सीओ संजीव कुमार, प्रशिक्षु गौरव उपाध्याय, एसएचओ मनोज कुमार, महिला एसआई रचना देशवाल ने कहा कि मिशन शक्ति प्रदेश सरकार की एक सशक्त पहल है, जिसका लक्ष्य महिलाओं को सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। नगर के इस्लामियां इंटर कालेज में अभियोजन अधिकारी ज्योत्सना दुबे के नेतृत्व में सभा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य अंबुज वार्ष्णेय, अरुण कुमार, महिला कांस्टेबल रितु तोमर, प्रियांशी तोमर, सविता देवी, शिवांगी सागर, असफिया खान, खुशबू खान आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...