बागपत, मई 12 -- दाहा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल इंटर कॉलेज तमेलागढी में आयोजित कार्यक्रम में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि हमारी बेटियां लक्ष्मी बाई की तरह बहादुर वीरांगना बने। अंग प्रदर्शन करना हमारी संस्कृति नहीं है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज तमेलागढ़ी में आयोजित संस्कार शिविर में रवि शास्त्री ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। हम प्रतिदिन महिलाओं का, माताओं,बहनों का सम्मान करते हैं और माताओं बहनों से विनम्र निवेदन करते हैं कि वे स्वयं अपने स्वाभिमान की रक्षा करें। ऐसे अभद्र अंग प्रदर्शन न करें, जैसा कि आज कल फेसबुक और नाटकों, टीवी सीरियलों, फिल्मों आदि में वे प्रदर्शन कर रही हैं। महिलाएं अंग प्रदर्शन का विरोध भी अवश्य करें। तभी माताओं बहनों के सम्मान की र...