सुपौल, जून 24 -- झाझा, नगर संवाददाता छात्राओं को आत्मरक्षार्थ निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण का आयोजन झाझा निवासी अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जाबीर अंसारी द्वारा राजधानी पटना में किया गया। जेनिथ सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में 24 जून 2025 को पटना के खज़ांची रोड स्थित राम मोहन राय सेमिनरी 2 विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस कार्यक्रम में तकरीबन 130 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों को आत्मरक्षा के पंच और ब्लॉक की तकनीकें सिखाई गईं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधान अध्यापिका मानसी सन्याल सहित अनेक महिला एवं पुरुष शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधान अध्यापिका ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा, "यह कराटे क्लास बच्चों के लिए न केवल स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि इससे उनमें आत्मव...