हरिद्वार, जून 3 -- एबीवीपी नगर इकाई की ओर से आयोजित छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्देश्य छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में उन्हें सशक्त बनाना था। शिविर में आत्मरक्षण, नृत्य, योगा, मेहंदी आदि को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना समय की आवश्यकता है। इस प्रकार के शिविर उनके आत्मविश्वास को दृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एबीवीपी डॉ. ममता सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। ऐसे शिविर छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का माध्यम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...