गुड़गांव, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम। सेक्टर-14 के राजकीय महिला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। छात्राओं को आईटी कौशल विकास प्रशिक्षण और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलेगा। बेटियों को करियर में अवसर मुहैया कराने के लिए विभिन्न कॉरर्पोरेट समूह आगे है। जो छात्रों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए आगे बढ़ाएंगे। डीसी अजय कुमार ने छात्राओं के कौशल विकास में कॉर्पोरेट समूहों की इस सहयोग का स्वागत किया। उन्होंने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि इस सराहनीय पहल से बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। छात्राओं को अब अपने ही कैंपस में पढ़ाई के साथ आईटी कौशल विकास प्रशिक्षण तथा यूपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा मिलेगी। आ...