मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाले हलिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बड़ौहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र गुप्ता के विरुद्ध पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच के लिए छानबे और पहाड़ी ब्लॉक के बीईओ की टीम गठित की गई है। आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को बैठाकर अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाते हैं। कुछ बालिकाओं ने आपत्तिजनक बीडीओ का विरोध भी किया था। आरोप है कि वह अपनी बाइक, कार पर चार-पांच सीनियर छात्राओं को बैठाकर अदवा बैराज, कोटार नाथ में ले जाते हैं। मामल...