मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में हलिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बड़ौहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिए। इस मामले की जांच के लिए छानबे और पहाड़ी ब्लॉक के बीईओ की टीम गठित कर दी है। उन्होंने कहाकि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित प्रधानाध्यापक की सेवा समाप्ति के लिए कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी शिकायत मिलने पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। हलिया के कंपोजिट विद्यालय बड़ौहा में कुल कक्षा 1 से 5 तक 174, कक्षा 6 से 8 तक 356 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कंपोजिट स्कूल पर विगत दिसंबर माह से नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र गुप्ता पर ग्रामीणों ने आरोप लगा हैं कि विद्यालय में अध्यनरत बालिकाएं कॉपी चेक कराने...