भदोही, नवम्बर 10 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. माया ने किया। प्राचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को न केवल इलाज की सुविधा दी जा रही है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान भी चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर का संयोजन डा. सुजीत कुमार सिंह एवं आशीष जायसवाल ने किया। शिविर को सफल बनाने में डा. रुस्तम अली, डा. अंकिता तिवारी रहीं। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदो...