लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। करोड़ों का टेंडर लेकर कंपनियां आवासीय विद्यालय की छात्राओं को खाना खिला रही थी। सरकार ने अब स्कूलों की छात्राओं को खाना खिलाने की जिम्मेदारी समूह की महिलाओं को दी जा रही है। पहले चरण में समाजकल्याण विभाग से चलाए जा रहे जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय साहबगंज रेहरिया में छात्राओं का खाना खिलाने की जिम्मेदारी समूह की महिलाओं को दी गई है। यहां 490 छात्राएं रहकर कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई करती हैं। अधीक्षक राजकीय बालिका इंटर कालेज कृष्ण शंकर ने बताया कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका इंटर कालेज साहबगंज रेहरिया में कक्षा छहह से 12 तक छात्राएं स्कूल में रहकर पढ़ाई करती हैं। सीबीएसई बोर्ड से चल रहे इस राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अब तक इन छात्राओं को नाश्ता खाना की टेंडर के जरिए व्यवस्था...