हापुड़, फरवरी 8 -- एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के सेमीनार हॉल में छात्राओं के कैरियर, आत्मनिर्भरता एवं सुरक्षा केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन चन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह का स्वागत किया। वहीं, डीन प्रो.संगीता अग्रवाल एवं डिप्टी डीन प्रो.आरके शर्मा ने सड़क सुरक्षा संबंधित अलंकृत सीट बेल्ट से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजभूषण मौर्य ने किया। कॉलज के चीफ प्रोक्टर डॉ. सुदर्शन त्यागी ने विचार रखें। छात्राओं को मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में प्रेरणादायक तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि कैसे आप अपनी क्षमता को पहचाने और उस पर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सफलता तब मानी जाती है, जब सफल बेटी के नाम से पिता को सम्मान मिलता है। कार्यक्रम के अंत में क...