मुजफ्फरपुर, जून 13 -- कांटी। एनटीपीसी कांटी में शुक्रवार को विशेष शिविर में छात्राओं को उनके अधिकार व करियर के बारे में जागरूक किया गया। एक महीने तक चलने वाले शिविर में 40 छात्राएं भाग ले रही हैं। शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षा, डिजिटल ज्ञान, आत्मरक्षा व जीवन कौशल की जानकारी दी जा रही है। रामपुर लक्ष्मी निवासी 11 साल की मोनी कुमारी और पायल कुमारी ने बताया कि करियर में आगे बढ़ने के लिए शिविर एक बेहतर मंच है। मधु एस, परियोजना प्रमुख ने बताया कि बेटियां न केवल पढ़े, बल्कि नेतृत्व करना भी सीखें। शिक्षा के साथ आत्मबल व व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास इस अभियान का अहम हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...