बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में यौन उत्पीड़न रोकथाम सप्ताह के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला सुरक्षा, अधिकारों एवं उपलब्ध सहायता तंत्र के प्रति सजग करना था। कोतवाली से एसआई बाबू खां ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, कानूनी प्रावधानों एवं आपात स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कंचनलता शुक्ला ने महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरुक रहने पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ. वंदना ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास का विकास करते हैं और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सचेत बनाते हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वह किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में चुप न रहें और उपलब...