प्रयागराज, अगस्त 13 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के सभागार में 'हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुधवार को छात्र-छात्राओं की देशभक्ति, लोकगीत व लोकनृत्य पर आधारित प्रतियोगिता कराई गई। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने 'भारत की शान कश्मीर हमारी जान देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से समा बांध दिया। भजन गायक आशुतोष श्रीवास्तव ने 'चिट्ठी आई है... गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति कर श्रोताओं को आंखें नम कर दी। मिथिलेश राही ने भोजपुरी गीत 'बाबू जी होहिये किसान की मनमोहक प्रस्तुति की। मधु वाचस्पति विद्यालय के बच्चों ने नारी शक्ति व ताइक्वांडो के जरिए आत्मरक्षा के महत्व को एक सूत्र में पिरोते हुए उसका नाट्य रूपांतरण किया। मल्लिका चटर्जी के देशभक्ति गीत 'सदा शक्ति बरसाने वाला, प्रेम सुधा बरसाने वाला की प्रस्तुति को श्रोताओं की सराह...