भागलपुर, जुलाई 2 -- मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया में नए सत्र 2025-29 की नामांकित छात्राओं के लिए उद्बोधन और स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर नवनामांकित छात्राओं को भेंटस्वरूप कलम प्रदान कर स्वागत किया गया। मौके पर महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि नए सत्र की सभी छात्राओं का महाविद्यालय परिवार हार्दिक स्वागत करता है। महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। महाविद्यालय में छात्राओं के लिए सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमर...