मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला शिल्पकला भवन कॉलेज में गुरुवार को स्नातक में दाखिला लेने वाले नये सत्र की छात्राओं के स्वागत में दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सीबीसीएस प्रणाली के बारे में बताया गया। शुरुआत विवि के कुलगीत से हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं के साथ कॉलेज हमेशा खड़ा रहेगा। मुख्य अतिथि प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. लक्ष्मी रानी, प्रो. रईस आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ. शिखा त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमारी रूपा ने स्वागत गान गाया। नई छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि को स्वागत पौधा भेंटकर किया गया। डॉ. सोनी ने महाविद्यालय के गौरवमय इतिहास, स्थापना, संस्...