गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी,संवाददाता। मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस कार्यालय गौरीगंज पर रन फार एम्पावरमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने कस्बे में दौड़ लगाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। पुलिस कार्यालय गौरीगंज से एएसपी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने सशक्तिकरण दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीओ गौरीगंज अखिलेश वर्मा, सीओ पुलिस लाइन स्वेताभ भास्कर, महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह, पुलिस सहायता चौकी प्रभारी मीरा कुशवाहा के साथ ही स्कूली छात्राओं ने थाना गौरीगंज से होते हुए सब्जी मण्डी तिराहा तक होकर दौड़ लगाते हुए वापस आकर पुलिस कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान लोगों को महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों...