रामगढ़, नवम्बर 12 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए पतरातू पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा के खिलाफ थाना में पोक्सो एक्ट के सहित अन्य बीएनएस धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा के खिलाफ थाना में कांड संख्या 270/25 के तहत दर्ज किया गया है। प्रधानाध्यापक के खिलाफ धारा 25 (2), धारा 126( 2), 352 बीएनएस ,8/10 पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...