मधुबनी, जनवरी 14 -- मधुबनी, निज संवाददाता। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष धनन्जय कुमार उर्फ मृणाल पासवान ने बुधवार को जिले में संचालित डा. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय और छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और छात्रावास प्रबंधक उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर कक्षाओं, छात्रावास, रसोई और अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर आवासन, भोजन और पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली। छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में रहने और पढ़ने की व्यवस्था संतोषजनक है तथा उन्हें किसी बड़ी परेशानी का सामना नह...