सोनभद्र, फरवरी 6 -- बभनी। हिन्दुस्तान संवाद। पीएमश्री राजकीय इण्टर कालेज चपकी में छात्राओं से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। चिकित्सकों ने छात्राओं के शारिरिक एवं मानसिक समस्याओं को लेकर बात की। वहीं उनकी जांच कर दवाओं का भी वितरण किया गया। पीएमश्री राजकीय इण्टर कालेज चपकी में आयोजित शिविर में बुधवार को शारिरिक एवं मानसिक समस्याओं को लेकर चिकित्सकों ने चर्चा एवं जांच किया। इसके साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर महिला चिकित्सकों ने बात भी की। पीएमश्री राजकीय इण्टर कालेज चपकी में पन्द्रह दिनों में तीसरी बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्राओं को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत करना एवं उन्हें जागरूक करना है। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग सहयोग लगाया जा रहा है। ...