हरिद्वार, मई 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मायापुर छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना है। शिविर में योग, सेल्फ डिफेंस, मेहंदी, नृत्य और नारी सशक्तिकरण से जुड़े विषय शामिल हैं। शिविर में 150 छात्राएं प्रतिभाग कर रही है। मुख्य अतिथि डॉ. कल्पना चौधरी ने बताया कि शिविर आदर्श नारी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर आयोजित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...