बलिया, फरवरी 15 -- बलिया। शहर के कुंवर सिंह इण्टर कालेज में शनिवार को 12वीं के छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह 'प्रमुख' ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके बाद छात्राओं ने अपने खट्टे-मीठे अनुभवों व भावनाओं को दिलचस्प कविताओं और सम्बोधनों के माध्यम से व्यक्त किया। विद्यालय के शिक्षकों ने इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रही छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने एवं अपना भविष्य उज्जवल बनाने के सम्बन्ध में उपयोगी टिप्स दिए। इस दौरान प्रियांशु प्रजापति, अंशु तिवारी, गोल्डी पाण्डेय, अंशिका यादव, आयशा, कामना सिंह आदि छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना हुई। इस मौके पर प्रे...