रांची, दिसम्बर 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रांची सतीश कुमार मिश्रा, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, मुखिया सीमा कुमारी गोंझु, सीआरपी रुबी देव, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के शैक्षणिक, बौद्धिक और नैतिक विकास को लेकर शिक्षक, अभिभावक और प्रबंधन के बीच संवाद स्थापित करना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने शिक्षा में समुदाय और अभिभावकों की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें छात्राओं के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जहां शिक्षक और अभिभावक मिलकर बेहतर शिक्षा सुनिश्च...