मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- ब्लॉक भगतपुर टांडा में स्थित राजकीय हाईस्कूल सेहल में शनिवार को कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशेष शासकीय अधिवक्ता वैभव अग्रवाल ने की। मेले में अतिथि वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने प्रेरक प्रसंगों के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास जगाया। उन्होंने कहा कि आज छात्राओं के लिए हर क्षेत्र में अवसर खुले हैं। खेल, पत्रकारिता, मेडिकल, नर्सिंग, कृषि, पैरामेडिकल, फार्मेसी और हेल्थ सेक्टर एवं पुलिस विभाग से संबंधित जुड़े विकल्प बताए गए। कार्यक्रम में करियर गाइडेंस प्रोग्राम की जिला नोडल अधिकारी बबीता मेहरोत्रा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि विमल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन कार्यक्रम प्रभारी सहायक अध्यापिका...